Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le
18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक जिनका CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक होता है, वह Fino Payment Bank Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इससे आप 10,000 से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपए तक का Loan ले सकते हैं. इस Loan को आप आसान सी महीने की किश्तों में जमा करवा सकते हैं.
इतने रूपए का ले सकते हैं लोन
Learn more
Fino Payment Bank से लिए गए लोन पर ब्याज दर 1.5% से लेकर 2.50% तक होती है.
इतनी होगी ब्याज की दर
बात करें यदि अन्य खर्चो की तो ब्याज के अलावा डॉक्यूमेंट सबमिशन के ₹500 और 18% का जीएसटी टैक्स भी लगता है.
इतने आता है लोन पर खर्चा
Learn more
आवेदन करने के लिए आपको Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना पड़ेगा.
ऐसे करें आवेदन
Learn more
आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा. इसके अलावा आपका एड्रेस वेरीफिकेशन का काम भी किया जाएगा.
Learn more
यदि आप सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो उसके बाद आपका
Loan
मंजूर कर दिया जाएगा और राशि को आपके खाते में भेज दिया जाएगा.
सीधे खाते में आएगा पैसा
Learn more
इस लोन को आसान सी मासिक किश्तों के माध्यम से चुका सकते है. इस लोन को 12 से 18 महीने के अंदर चुकाना होता है.
इतने दिनों में होगा चुकाना
Learn more