PhonePe से लोन कैसे लें? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं. क्योंकि इस लेख के द्वारा हम आपको बताएँगे की PhonePe से लोन कैसे लें? लेकिन पहले ये जानिये PhonePe है क्या?
अगर अचानक से कोई घर में इमरजेंसी आ जाती है, जैसे Medical Emergency, शादी- ब्याह का खर्चा या बच्चों का स्कूल कॉलेज में एडमिशन तो ऐसे में Loan का विकल्प हमारे सामने होता है. लेकिन कई कारणों के बारे में सोचकर हम अपने पैर पीछे खींच लेते हैं.
लेकिन हम आज आपको इस लेख में ऐसी ही जानकारी देंगे, जिसकी सहायता से आप आसानी से Loan ले पाएंगे. वैसे तो मार्केट में कई Loan देने वाली कंपनियां है, लेकिन कंपनी पर ग्राहक का ट्रस्ट होना बहुत जरूरी है. ऐसी ही एक ट्रस्टेड कंपनी के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिसका नाम है PhonePe.

Contents
- 1 फोन पे लोन कैसे देता है?
- 2 ऐसे करें PhonePe Loan के लिए Online Apply
- 3 फोनपे से लोन के क्या फायदे हैं?
- 4 फोनपे पर कैसे लोन मिल सकता है?
- 5 फोनपे से लोन कैसे ले सकते हैं?
- 6 PhonePe से लोन कैसे लें?
- 7 PhonePe लोन के लिए क्या है योग्यता?
- 8 PhonePe Loan Interest Rates
- 9 PhonePe Loan Repayment
- 10 PhonePe Loan App Summary
- 11 PhonePe Helpline Numbers
- 12 PhonePe Loan Loan अवधि
- 13 Conclusion
- 14 FAQ – PhonePe से लोन कैसे लें
फोन पे लोन कैसे देता है?
बता दे कि PhonePe Loan Process काफी सरल है. PhonePe Loan पर कितने ब्याज देना पड़ेगा? PhonePe पर Loan लेते समय किन- किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?, PhonePe Loan लेने के बाद उसे चुकाने में कितने दिनों का समय मिलेगा?, PhonePe पर Loan के लिए कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे? यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है.
आज कल सभी काम Online किये जा रहे है, उसमे से एक सुविधा फ़ोन से पेमेंट करने की भी है. पर इस सब के बावजूद भी अभी कई ऐसी प्रक्रिया है जिनके लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है. उन्ही में से एक है Bank से Loan लेना. जैसे ही पैसे की कमी होती है, तो एक उपाय जो मन में आता है वह है Loan. लेकिन बैंक में लम्बी लाइन और Loan की कागजी कार्यवाही देख कर Loan लेना मुश्किल हो जाता है.
ऐसे करें PhonePe Loan के लिए Online Apply
- सबसे पहले आपको Google Play Store से PhonePe Business App को Install कर लेना है.
- जो आपका पर्सनल मोबाइल नंबर है इस फोन नंबर से इस App में खुद को रजिस्टर कर ले.
- अपने बैंक अकाउंट UPI ID से लिंक कर ले.
- इसके बाद रिचार्ज और बिल ऑप्शन पर ‘See All’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ‘Financial Services and Tax Option’ पर Loan रीपेमेंट पर क्लिक करें.
- आपको अब स्क्रीन पर Flipkart, Kreditbee, MoneyView, Bajaj Finserv, Navi, Payme India आदि कंपनियों के नाम की लिस्ट दिखाई देगी.
- इन कंपनियों के नाम में से किसी भी एक के नाम की App को Google Play Store से इंस्टॉल कर ले.
- अब उसी फोन नंबर से इस App में भी रजिस्टर कर ले.
- यहां आप अपनी पर्सनल डिटेल भर दें.
- अपने Loan प्लान को चुने और Documents को अपलोड कर दें.
- अब आपकी PhonePe Loan Application सबमिट हो गई है.
- अब कंपनी के द्वारा आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा है तो आपका Loan अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
- यहां आप ध्यान रखें यदि आप Money View Loan Application का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 16% से लेकर 39% तक वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करना होता है.
फोनपे से लोन के क्या फायदे हैं?
इसी परेशानी को देखते हुए Online Loan की ओर लोगो कर रुझान बढ़ रहा है. आप अब Digital Payment Application Form भरकर Online PhonePe पर Loan ले सकते है. इससे आपको बैंक की लम्बी लाइन और बाकी प्रोसेस से निजात मिल जाएगी और आपका काम भी आसानी से हो जायेगा.
आप अपने PhonePe के माध्यम से Loan रिपेमेंट सेशन पर मौजूद Google Play Store से PhonePe Loan Application को डाउनलोड करके अपना Bank Statement, Aadhar Card, PAN Card आदि का वेरिफिकेशन करवा कर Instant Loan के लिए Apply कर सकते है और यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है.
फोनपे पर कैसे लोन मिल सकता है?
वैसे तो बहुत से लोग इस Online Transaction करने वाली App का इस्तेमाल रोज करते होंगे, पर जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि PhonePe App FlipKart के द्वारा लॉन्च किया गया एक Online Payment App है. इससे आप Transaction कर सकते है. बिजली बिल, रिचार्ज और अनेको सुविधाएं इस App पर मौजूद है.
साथ ही इसकी मदद से आप 150 से भी ज्यादा Online Platform पर पेमेंट कर सकते है. रोजाना इस App पर करोडो का ट्रांसक्शन किया जाता है और दुनिया भर में इसके 150 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है. साथ ही यह आपको UPI, Insurance, Payment, Recharge और Investment की सुविधा भी देता है और अब यह ऑनलाइन Loan लेने की भी सुविधा देने जा रहा है जो फिलहाल चर्चा में है.
फोनपे से लोन कैसे ले सकते हैं?
आपको बता दे कि Loan देने की सुविधा PhonePe की अपनी सुविधा नही है, पर इसके साथ दूसरी कंपनी जैसे FlipKart, Payment India, क्रेडिट बी, Money View जैसी कंपनी भी जुडी हुई है.
इसी कारण जब आप PhonePe App से Loan के लिए Registration करना चाहेंगे तो आपको इन Application को Google Play Store से डाउनलोड कर के रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी. आपको बता दे आप केवल इन App पर ही जाकर Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.
PhonePe से लोन कैसे लें?
अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि आपकी Loan आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए PhonePe अच्छी सुविधा देने वाला है, तो यहां हम आपको बताएंगे कि यह फोन में डाउनलोड होने वाली एक एप्लीकेशन है जिसे PhonePe कहा जाता है.
लेकिन आप इन सब के बावजूद एक बात समझ लें कि PhonePe खुद से Loan नहीं देता है, बल्कि यह FlipKart के साथ मिलकर Loan देता है. PhonePe और FlipKart की साझेदारी है जिसके जरिए ग्राहकों को Loan दिया जाता है. PhonePe से Loan लेने के लिए आप अपने मोबाइल फोन पर Google Play Store से PhonePe App को Download कर ले और अपने फोन नंबर को दर्ज कर कर रजिस्टर कर लें.
Also Read:-
- DSCR Loan Program Pros And Cons 2023
- SBI E Mudra PM Svanidhi Loan Online Apply In 2 Minutes
- Apsrtc CCS Loan Eligibility Criteria Check Now 2023
- Top 10 Best Loan App For Unemployed | Get Instant Loan
इसके साथ ही आपको एक और Application Download करनी पड़ेगी जिसका नाम है FlipKart. आपको अब इस App पर इस फोन नंबर से रजिस्टर करना होगा, जिससे आपने PhonePe पर रजिस्टर किया था. अब FlipKart की प्रोफाइल में जाएं और वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर जिसका नाम होगा FlipKart Pay Later.
इस ऑप्शन को आपको क्लिक कर देना है. कुल मिलाकर PhonePe से Loan लेने के लिए सारी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पूरी कर पाएंगे. इसके लिए आपको कहीं भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. उम्मीद है अब तक आपको आपके सवाल PhonePe से लोन कैसे लें?, के बारे में उचित जानकारी मिली है
PhonePe लोन के लिए क्या है योग्यता?
- यदि आप भी PhonePe से Loan लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आपका फोन में PhonePe और FlipKart App Install होनी चाहिए, साथ ही PhonePe पर आपके व्यक्तिगत फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.
- आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- इससे पहले आपने कोई Loan ना लिया हो.
- आपका CIBIL Score 700 या 700 से अधिक होना चाहिए.
- आपके पास Address Proof के लिए डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जिनमें Aadhar Card, PAN Card या Passport भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
PhonePe Loan Interest Rates
अगर अभी भी आपके मन में सवाल है कि PhonePe Loan पर Interest Rate क्या हैं?, तो हम आपको बता दें कि PhonePe से अगर आप Loan लेते हैं तो उस पर आपको 45 दिनों के लिए ब्याज फ्री Loan दिया जाता है.
यानी 45 दिन तक यदि आप पेमेंट वापस कर देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा. इसके बाद आपको 45000 तक का Loan केवल 0.34% इंटरेस्ट पर दिया जाता है. यह रेट मार्केट के हिसाब से बहुत कम है.
PhonePe Loan Repayment
PhonePe से यदि आपने Loan लिया है तो उसे अपने तय समय पर चुकाना भी जरूरी है. यदि आप यह नियमित समय में नहीं चुका पाते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. Loan की रकम को आप किस्तों में भी भर सकते हैं. तो कुल मिलाकर आप समझ गए होंगे कि PhonePe EMI पर भी Loan देता है.
PhonePe Loan App Summary
Loan Provider Name | PhonePe |
Type of Loan | Instant Personal Loan |
Rate of Interest | 0% (Upto 45 Days) |
Eligibility | 18+ Years Age/ PhonePe User |
Maximum Loan Amount | Upto Rs. 5 Lakh |
PhonePe Helpline Numbers
- PhonePe Customer Care No.080-6872 7374
- TOLL FREE NUMBER(S):1800 102 1482 (Ethics Helpline)
- ALL INDIA NUMBER(S):080-6872 7374022-6872 7374
PhonePe Loan Loan अवधि
PhonePe एप्लीकेशन से लिया गया Loan 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लिया जा सकता है. आप ₹10,000 से 5 लाख रुपए तक की राशि का Loan ले सकते हैं, जिसे आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक की अवधि में अदा करना होता है.
इसके लिए आप 16% से लेकर 39% की वार्षिक दर से ब्याज देते हैं. इसके अतिरिक्त 2% से 8% तक का प्रोसेसिंग शुल्क भी आपको देना होता है.
Conclusion
आज की इस पोस्ट में जो जानकारियां हमने आपको दी है उनके हिसाब से अब तक शायद आपको समझ आ गया होगा कि PhonePe से Loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है?, PhonePe से लोन कैसे लें?, PhonePe से Loan कैसे लिया जा सकता है? PhonePe से Loan लेने की लिए क्या-क्या कागजात की जरूरत पड़ती है?
PhonePe से लिए गए Loan पर कितना ब्याज देना पड़ता है? PhonePe से लिए गया Loan को कितनी अवधि तक जमा करवाना होता है? PhonePe से लिया गया Loan सुरक्षित है या नहीं? इन सब बातों की जानकारी आपको दे दी गई है.
कुल मिलाकर अब हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वर्तमान समय में PhonePe से Loan लेने की सुविधा काफी अच्छी है. इसको Google Play Store पर भी काफी अच्छे Review और Ratings दिए गए हैं.
इसमें ग्राहकों को अपने पसंद की कंपनी से Loan लेने की सुविधा भी दी जाती है. आप अपनी सुविधा अनुसार Loan की अवधि को कम या ज्यादा कर सकते हैं. आपको किसी भी तरीके की भागदौड़ की आवश्यकता नहीं होती आप घर बैठे ही यह Loan प्राप्त कर पाते हैं.
FAQ – PhonePe से लोन कैसे लें
PhonePe से लोन ले सकते हैं क्या?
हां, PhonePe पर लोन की सुविधा दी जा रही है. ऊपर दिए गए तरीके से आप PhonePe से Loan ले सकते हैं.
PhonePe से लोन कैसे लें?
PhonePe से Loan लेने के लिए मोबाइल फ़ोन से एप्लीकेशन के द्वारा Online Apply किया जा सकता है.
PhonePe से कितना लोन मिलता है?
PhonePe से 5 लाख रूपए तक का लोन मिलता है?