Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le | फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले

5/5 - (1 vote)

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le?, फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले?, Fino Payment Bank से Loan कैसे मिलता है? यदि आपके मन में भी यही सवाल है, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. क्योंकि आज हम आपको डिटेल में इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

साल 2006 में Fino Payment Bank की स्थापना हुई थी, जिसका पहला नाम Fino Paytech था. Fino Payment Bank ग्राहकों को डिजिटल डिजिटल Loan उपलब्ध करवाता है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से भी Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Fino Payment Bank से Loan लेने के लिए आपको Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जोकि Finobank.com है. इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को भर देना है. यदि सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो आपके खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le?

Fino Payment Bank एक ऐसा बैंक है, जिससे आप डिजिटल Loan ले सकते हैं. 18 वर्ष से अधिक के हिंदुस्तानी नागरिकों के लिए Fino Payment Bank द्वारा Loan की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. Fino Payment Bank से आवेदक को 15000 से 50 लाख रुपए तक का Loan मिल जाता है.

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले
Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le

Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी डॉक्यूमेंट आपसे अपलोड करने को कहा जाए, उनको सबमिट कर दें और वेरफिकेशन के बाद आपका Loan पास कर दिया जाता है. इस राशि को आप 12 से लेकर 18 महीने के अंदर जमा करवा सकते हैं.

Fino Payment Bank से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

Fino Payment Bank काफी भरोसेमंद माना जाता है. इसीलिए तो गूगल प्ले स्टोर पर इसकी स्टार रेटिंग 4.2 है और इस App के एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है. Fino Payment Bank से Loan लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों को सबमिट करना होता है-

  • Pan card
  • आधार कार्ड 
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक खाता संख्या 
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट  
  • ऑनलाइन आवेदन का एप्लीकेशन फॉर्म 
  • ITR कि कॉपी यदि आवेदक ITR भरता हो

Also Read

Fino Payment Bank Loan योग्यता क्या है?

Fino Payment Bank से Loan लेने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त अन्य शर्तों का भी आपको पालन करना होता है. इस बैंक से Loan के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार हैं –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • Loan लेने के इच्छुक आवेदक कर्ता की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक का CIBIL Score 700 या 700 से ज्यादा होना चाहिए.
  • आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए.

Fino Payment Bank Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

Fino Payment Bank से Loan लेने के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है, जिसके बाद आपका Loan अप्रूव होने के बाद खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके भी Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद Login के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको डिजिटल Loan का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
  • अब स्क्रीन पर आपको ‘Select the Lender With Whom You Would Like To Avail Loan’ का विकल्प दिखेगा.
  • अब आपको कंपनियों के नाम में से FlixiLoan को सेलेक्ट करना है.
  • Loan के लिए Fino Payment Bank का FlixiLoan के साथ Tie-Up है. इसीलिए इस कंपनी के द्वारा ही Loan दिया जाएगा.
  • अगले पेज पर आपके प्रोडक्ट नेम में ‘Working Capital Term Loan‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमें पहला ऑप्शन है ‘Apply For New Loan‘ और दूसरा है ‘Check My Loan Application Status‘.
  • आपको ‘Apply For New Loan‘ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • अगले पेज पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना है.
  • व्यक्तिगत जानकारी भरते हुए आपको अपना नाम, पता फोन नंबर, ईमेल आईडी पैन नंबर Loan अमाउंट डेट ऑफ़ बर्थ आदि सभी जानकारियां सही से भरनी होगी.
  • इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा, उन्हें आप अपलोड कर दें.
  • सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपके पास अधिकारियों का फोन आएगा, जिसमें आपको Loan संबंधित जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आपका एड्रेस वेरीफिकेशन का काम भी किया जाएगा. यदि आप सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो उसके बाद आपका Loan मंजूर कर दिया जाएगा और राशि को आपके खाते में भेज दिया जाएगा.

Fino Payment Bank Loan ब्याज दर कितनी है?

जैसा कि आपके ऊपर Fino Payment Bank से आवेदन करने का तरीका बताया गया है. इस तरीके के दौरान आपने FlixiLoan कंपनी को सेलेक्ट किया था, तो हम आपको बता दें कि यह कंपनी 1.5% से लेकर 2.5% के ब्याज पर Loan देती है. साथ ही इस कंपनी के द्वारा 2% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है. इसके अलावा 18% जीएसटी अलग रहता है.

Fino Payment Bank से कितने समय के लिए मिलता है Loan?

जब आपको Loan मिल जाता है तो आपके मन में यह भी रहता है कि इस Loan को मुझे कितने समय तक वापस लौटा देना है? तो हम आपको बता दें कि जो कंपनी अपने FlixiLoan सिलेक्ट की थी, इस कंपनी से लिए गए Loan को आप 12 से 18 महीने के दौरान लौटा सकते हैं और इस पर आपको 1.25% से 2.5% ब्याज देना होता है.

Fino Payment Bank Loan एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?

जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसे समय आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देते हैं- जिसमें पहला ऑप्शन Apply For New Loan का होता है तथा दूसरा ऑप्शन Check Loan Status का होता है. यदि आप भी अपने Loan Status को जानना चाहते हैं तो आपको Check Status पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपको पता लग जाता है कि आपका Loan पास हुआ है या नहीं.

Fino Payment Bank Loan फीस एंड चार्जेस क्या हैं?

अगर आप Fino Payment Bank से Loan लेने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए Fino Payment Bank से Loan की फीस और चार्ज जानना भी जरूरी है. तो बता दे कि यदि आप इस बैंक से Loan लेते हैं तो आपको 1.5% से 2.5% प्रति महीना की दर से ब्याज देना होता है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट सबमिशन के ₹500 तक लगा सकते हैं. इसके अतिरिक्त 18% का जीएसटी टैक्स भी लागू होता है.

Fino Payment Bank से कितना Loan मिलेगा?

Fino Payment Bank से आप कम से कम ₹10,000 का Loan ले सकते हैं. इसके अलावा आप अधिकतम 50 लाख रुपए का Loan ले सकते हैं. इस Loan को आप आसान सी महीने की किश्तों में जमा करवा सकते हैं. इसकी पेमेंट आप यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा भी कर सकते हैं.

Conclusion

तो अब तक आपको समझ आ गया होगा कि Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le?, Fino Payment Bank Loan पर ब्याज दर कितनी होती है? Fino Payment Bank Loan के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होते हैं? फिनो पेमेंट बैंक Loan के लिए योग्यता क्या है? Fino Payment Bank Loan कब तक चुकाना पड़ता है?, फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले?

इन सभी प्रश्नों के अलावा अन्य प्रश्नों को भी ऊपर दिए गए लेख में बता दिया गया है. फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल या शंका है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं. हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

FAQ

Fino Payment Bank से लोन कैसे लिया जा सकता है?

Fino Payment Bank से अपने मोबाइल फ़ोन से भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गई है. आप ऊपर लिखे लेख को ध्यान से पढ़ें और बताते गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Fino Payment Bank Loan पर ब्याज दर कितनी होती है?

Fino Payment Bank से लिए गए लोन पर ब्याज दर 1.5% से लेकर 2.50% तक होती है. लेकिन यह ध्यान रखें कि ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं, इसलिए बिलकुल सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क करना चाहिए.

Fino Payment Bank लोन के लिए क्या योग्यता है?

18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक जिनका CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक होता है, वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य सभी डिटेल्स ऊपर दिए लेख में दी गई है.

Fino Payment Bank का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Fino Payment Bank का कस्टमर केयर नंबर 22 6868 1414 है.

Leave a Comment